
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
आर,ए ,के पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गोलीबार सांताक्रूझ से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से छिनी गई एक चेन बरामद की गयी व महिला को लौटा दी गयी है ।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव निंबालकर ने बताया कि दिनांक २७ जनवरी २०२४ शाम को तकरीबन 7 बजे डि.जी महाजनी पथ शिवडी से पैदल चलने वाली महिला के गले से सोने का चैन झपटकर भाग गया था व महिला ने आरएके पोलीस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, डी. जी महाजनी पथ से चैन स्नेचर ने गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया है। मामले की जांच गुन्हे प्रकटीकरण पथक सपोनि आण्णासाहेब गादेकर, सपोनि गोविंद खैरे की टीम को सौंपा गया था। गोविंद खैरे की टीम ने मामले की जांच के बाद अभिषेक प्रभाकर यादव को सांताक्रूझ गोलीबार रोड राममनोहर यादव चाल से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से छिनी गई सोने की चेन बरामद की और उक्त आरोपी द्वारा ऐसे और भी चैन स्नेचिंग किये गये काम की तलाश आरएके पुलिस कर रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।