Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदस हजार का इनामी अपराधी लगा पुलिस के हाथ

दस हजार का इनामी अपराधी लगा पुलिस के हाथ

गाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा)l भांवरकोल थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दस हजारी इनानियां अभियुक्त को, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना करीमुद्दीनपुर पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है, से संबंधित दस हजार रुपए के वांछित इनामियां अपराधी सुरेन्द्र राजभर पुत्र विरजा राजभर, निवासी ग्राम पैकवली थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को कोटवा नारायणपुर से लठ्ठूडीह जाने वाली सड़क मार्ग पर सियाड़ी मोड़ से समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, आरक्षी अम्बुज मिश्र, पंकज सिंह, चन्द्रभान, देवेन्द्र यादव, महिला आरक्षी एकता देवी व पूजा गौतम तथा वाहन चालक अंजनी राय शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments