December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हजारों नागरिकों के जनाक्रोश मोर्चे के बाद हरकत में आई पुलिस

कमानी के आरएमसी प्लांट के मालिकों पर दर्ज की एफआईआर

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l शहर में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, हाल ही में मुंबई हाई कोर्ट ने प्रदूषण के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाई कोर्ट की फटकार के बाद कुंभकरण की नींद में सो रहा मुंबई मनपा प्रशासन जागा और मनपा आयुक्त ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सभी वार्डों में विशेष अधिकारियों को नियुक्ती की गयी है । इसके अलावा प्रदूषण के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना निर्माण करने वालों को आवश्यक है । प्रदूषण के नियमों का पालन न करने पर कानूनी तथा दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है।
इसी कड़ी में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कुर्ला पश्चिम के कमानी क्षेत्र में फिनिक्स मॉल के पीछे सुंदर बाग में सीमेंट के तीन आरएमसी प्लांट अवैध रूप से चलाए जा रहे थे । यह आरएमसी प्लांट बिना किसी इजाजत के रिहाईशी परिसर में कई बरसों से चल रहे थे, बता दे की सीमेंट की इस मिक्सिंग कंपनी के बगल में काजूपाड़ा, संजय नगर , अशोकनगर , गैबनशाह दरगाह तथा नारायण नगर का इलाका है । जहां पर करीब 5 लाख की आबादी रहती है, प्रदूषण की वजह से पिछले कई वर्षों से नागरिको के आंखों से पानी आना तथा सीने में जलन को लेकर बार बार शिकायत कर रहे थे। कई बार स्थानीय नागरिकों ने सीमेंट मिक्सिंग प्लांट बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था, लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई । 2 दिन पहले ही स्वाभिमानक सेवा संस्था के अध्यक्ष संजय दिनानाथ तिवारी के नेतृत्व में हजारों नागरिक समाजसेवी संगठन व विभिन्न पार्टी के पदाधिकारियो के सब्र का बांध टूट गया और सभी नागरिकों ने कुर्ला एल वार्ड के कार्यालय का करीब 5 घंटे तक घेराव किया था। इसके बाद मनपा अधिकारी यह कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे थे कि यह काम पुलिस का है। इसके बाद संजय तिवारी के नेतृत्व में नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचा। घाटकोपर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, आरएमसी प्लांट के मालिकों पर अपराध क्रमांक की 1134 दफा 188, 268, 278, 290, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले मे पुलिस ने योगेंद्र यादव, प्रशांत यादव, संतोष बनकर, अविनाश नलावड़े तथा एक अज्ञात को आरोपी बनाया है। शिकायतकर्ता संजय दिनानाथ ने बताया है कि रिहायशी परिसर में हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए सीमेंट मिक्सिंग प्लांट पिछले कई वर्षों राजनीतिक नेताओ की शह पर चलाये जा रहे थे,मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्लांट को बंद कराना हमारी पहली प्राथमिकता हैं, क्योकि इस क्षेत्र के हजारों नागरिक स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों का सामना कर रहे हैं।