Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedयूशरा आई केयर के सौजन्य से स्थापित हुआ पुलिस सहायता केंद्र

यूशरा आई केयर के सौजन्य से स्थापित हुआ पुलिस सहायता केंद्र

सलेमपुर में आम जन की सहायता हेतु पहल करते हुए पुलिस सहायता बूथ स्थापित

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।शुक्रवार का दिन क्षेत्र के लोगो के लिए खास रहा थाना कोतवाली सलेमपुर के गांधी चौक पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित हुआ जिसका उद्घाटन एडिशनल एसपी (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूशरा आई केयर के सौजन्य से पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है ये एक बहुत ही सराहनीय कार्य है मुझे इस बात की खुशी है कि क्षेत्र के लोगो तक पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी वही दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकेगी।पुलिस सहायता केंद्र के बन जाने से गांधी चौक के स्थानीय लोगो में खुशी देखी गई।निजी स्वास्थ संस्था यूसरा आई केयर सेंटर लार बाजार (डॉ शमी अख्तर खान )के सौजन्य से गांधी चौक पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments