
प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं ने थाने पहुंचकर पूजा-पाठ की दी सफाई, पुलिस ने सभी को समझा- बुझाकर भेजा घर
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां के उत्तर टोला पर एक व्यक्ति के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था। सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच के बाद चल रहे सभा को तत्काल बंद करवा दिया।
पुलिस की इस कार्यवाही के बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं थाने पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि हम सभी केवल पूजा-पाठ कर रही थीं। धर्म परिवर्तन का कोई प्रयास नहीं हो रहा था। इस पर पुलिस कर्मियों ने सभी महिलाओं को शांति और संयम से समझाते हुए सभी को हिदायत दिया कि भविष्य में इस तरह की सभाएं बड़ी संख्या में एकत्र होकर न की जाएं। पूजा-पाठ यदि करना हो तो वह अपने-अपने घरों में करें। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। वहां प्रार्थना सभा चल रहा था, जिसे तत्काल बंद कराया गया। बाद में दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाने पहुंचीं, तो उन्हें समझाकर शांतिपूर्वक घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी और मामले पर नजर रखी जा रही है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!