Friday, December 26, 2025
Homeआजमगढ़फर्जी बैनामा में दो गवाह गिरफ्तार

फर्जी बैनामा में दो गवाह गिरफ्तार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जीयनपुर कोतवाली पर कूट रचित खतौनी तैयार कर फर्जी बैनामा में, दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में जीयनपुर पुलिस ने आरोपित दो गवाह को किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार रविंद्र उपाध्याय पुत्र भगवती उपाध्याय निवासी, जमुआ हरीरामपुर कंधरापुर ने वर्ष 2021 में कूट रचित खतौनी तैयार कर नायब तहसीलदार बिलरियागंज के आदेश को छिपाकर, फर्जी तरीके से बैनामा कराने के आरोप पर न्यायालय के आदेश के बाद जीयनपुर पुलिस ने आरोपित 4 लोगों पर धारा 419,420,467,468,471 के तहत सूबेदार यादव पुत्र शिवटहल यादव, कैलाश पुत्र सकलदीप निवासी कादीपुर, घनश्याम उपाध्याय पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी मैनुद्दीनपुर, राम कोमल पुत्र साहब अली उम्र 66 वर्ष निवासी भवनपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिसमें बैनामा के गवाह राम कोमल पुत्र शाहबली 66 वर्ष निवासी भवनपुर जो सगड़ी तहसील पर लेखक का कार्य करते हैं, वही कैलाश यादव पुत्र सकलदीप निवासी कादीपुर को भी जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ उनको उनके घर से सोमवार की सुबह 4:00 बजे व 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments