July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की 04 अदद पायल व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद

बारांबकी(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0 160/2023 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए सम्बन्धित अभियुक्तगण तौकीर पुत्र कल्लन उर्फ मैकू निवासी सिद्धौर थाना जनपद बाराबंकी गुफरान पुत्र मो0 अली निवासी सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को फायर सर्विस बाउड्रीवाल, मालिनपुर गांव की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद पायल सफेद धातु व एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त तौकीर के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 269/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी एवं आस पास के जनपदों के घरों को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते है, और चोरी में मिले जेवरात व रुपये को अन्जान व्यक्तियों को सस्ते दामों बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा करीब ढाई महीने पूर्व थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढिकुलिया स्थित एक घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रुपये चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 160/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।