गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा ) 25 सितम्बर…जल निगम का अधिकारी/ठेकेदार बनकर धोखाधड़ी करने वाले वाले 02 अभियुक्तो को धोखा धड़ी के रुपयो सहित किया गया गिरफ्तार पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जल निगम में अधिकारी युवा ठेकेदार बन कर ट्रैक्टर लगवाने के नाम पर धन उगाही करने वाले दो ठगों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया वादी विनोद यादव पुत्र धर्मदेव सा0 मौजा झुसूना थाना बांसगांव जिला गोरखपुर को उनके मोबाइल पर मोबाइल नं0 -8090590626 से 11सितम्बर 22 को समय करीब 3.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया उसने अपने आप को द्विवेदी बताकर तथा जल निगम का ठेकेदार रमेश श्रीवास्तव तथा एक अधिकारी ओपी यादव बनकर वादी के ट्रैक्टर को जल निगम में लगवाने के लिए गारण्टी के नाम पर 1,50,000 रु की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसमें अभियुक्तगण 1.रामकृपाल यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी विशुनपुरा थाना भलुअनी जनपद देवरिया कथित नाम ओपी यादव (अधिकारी जल निगम)उम्र 40 वर्ष 2.संदीप यादव पुत्र जोखई यादव निवासी अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ कथित नाम रमेश श्रीवास्तव (जलनिगम का ठेकेदार) को मुखबीर की सूचना पर पर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त राम कृपाल यादव व संदीप यादव तथा राजेन्द्र पासवान व उसका एक साथी नाम पता अज्ञात ने मिलकर योजना बनाकर वादी मुकदमा विनोद यादव का जल निगम में ट्रेक्टर ट्राली लगवाले के लिए अभियुक्त रामकृपाल यादव उपरोक्त जलनिगम का अधिकारी कथित नाम ओपी यादव बनकर तथा संदीप यादव उपरोक्त जल निगम का ठेकेदार कथित नाम रमेश श्रीवास्तव तथा राजेन्द्र पासवान कथित नाम द्विवेदी हमारे पास 11सितम्बर 22 को मिलवाया तथा 14 सितम्बर 22 को अपने ट्रैक्टर संबंधी सम्पूर्ण कागजात तथा आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक पासबुक तथा सौ रु0 के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र तथा 1,50,000 रुपये लेकर आने को बोले । 14 सितम्बर22 को उपरोक्त सभी कागजात के साथ एवं डेढ लाख रु0 1,50,000/- नगद लेकर विनोद मोहद्दीपुर चौराहा पर आया । जहाँ से द्विवेदी (राजेन्द्र पासवान ) व एक व्यक्ति अज्ञात मुझे लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट नं0 6 के सामने शारदा होटल में लेकर गया जहाँ पर पहले से अभियुक्त रामकृपाल तथा अभियुक्त संदीप यादव मिले । विनोद यादव के समस्त कागजात व 1,50,000/- (डेढ लाख रु0) की मांग लिये । तब राजमा से खेलने का नाम पर हमलोग विनोद यादव से धोखाधड़ी से 1,50,000 रु लेकर वहाँ से निकल गये तथा होटल के बाहर रेलवे स्टेशन परिसर में हमलोगो ने पूरे रुपये में से अभियुक्त संदीप यादव को 30,000 मिला ,रामकृपाल यादव को 55,000 हजार व राजेन्द्र पासवान व अज्ञात 65000 रुपये मिले थे । जिसमें से कुल 85000 रुपये बरामद करते हुए अभियुक्तगण रामकृपाल यादव व संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है तथा । राजेन्द्र पासवान व अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गयी । गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट उ0नि0 मृत्युंजय कुमार राय थाना कैण्ट गोरखपुर मय हमराह कां0 अभिषेक सिंह थाना कैण्टहे0कां0 राम चन्द्र पटेल थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर संलित रहे।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि