
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर बलिया के पर्यवेक्षण मे बुधवार को प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा मय हमराह अधिकारी एवं कर्मचारीगण की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर, रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेटफार्म सं0-2 के पूर्वी छोर पर लगे नेम बोर्ड के पास से दो अन्तर्राजीय अभियुक्तगण फेकन मण्डल पुत्र बेचन मण्डल सा० महराजपुर नया टोला पोस्ट कल्याणी थाना तलझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड उम्र 29 वर्ष, मुहम्मद समीउल शेख पुत्र अब्दुल रीफ सा० कालिया चक नयी बस्ती, थाना कालिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर नियमानुसार जामातलाशी की गयी तो इनके कब्जे से 60 अदद चोरी की ब्रान्डेड एवं वन प्लस सैमसंग, वीवो, रियलमी इत्यादि मोबाइले बरामद की गयीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹15 लाख है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार