बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरवार के राम-जानकी मार्ग से डीसीएम में पशुओं को लादकर तेज गति से रहे थे कि, पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दो तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा और तस्करी के ले जा रहे 16 पशुओं को बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपरवार राम-जानकी मार्ग स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल दीपक यादव, अमरजीत यादव को गश्त के दौरान तेज गति से थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर की ओर से आरही डीसीएम दिखाई दिया। मामले को भांपते हुए ततपरता के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया और उसके चालक व परिचालक को पकड़ कर,डीसीएम की तलाशी ली तो देखा कि उसमें पशु भरे हुए थे। चालक और परिचालक को थाने लाकर पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम पप्पू बंजारा पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बागामाता थाना देवखेडा जिला गोंडी राजस्थान और दूसरे ने अपना नाम गोसे आज़म पुत्र फारुख निवासी गांव भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया। एसआई महेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पशुओं को बिहार लेकर जा रहे थे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण