Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा)14 फरवरी 2023 को डॉक्टर का मोबाइल लूटकर फरार होने वाले दो अभियुक्तों दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष निवासी ऊनौला टोला सलेमपुर थाना पिपराइच उम्र 20 वर्ष राज गौड उर्फ बिट्टू और पुत्र राजेंद्र गौड़ निवासी ऊनौला दोयम थाना पिपराइच उम्र 25 वर्ष को पिपराइच पुलिस ने लुइसीदेई मोड़ से लुटे हुए मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र में मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटने वाले दो अपराधियों दीपक व राज गौड को गिरफ्तार किया।दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ पिपराइच थाने में 3 मुकदमे तथा राज गौड के खिलाफ शाहपुर कैंट राजघाट खड्डा पिपराइच थानों पर कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं इनके पास से एक काले रंग का बिना नंबर की चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल एक अदद घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बिना नंबर की अपाचे 1 अदद लूट का सैमसंग मोबाइल जिनके पास से चार अदद मोबाइल 1000 नकद बरामद हुए। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सोनेंद्र सिंह उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव उप निरीक्षक राजकुमार हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश सिंह कांस्टेबल दीपक सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments