पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी हुआ घायल,घर पर चली जे सी बी
कन्धरापुर/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र कन्धरापुर के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर आदर्श मिश्रा की हत्या कर दी थी हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी,जो मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर लगने से घायल हो गया
घायल आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हत्या कांड के मामले में मृतक आदर्श के पिता राजेश मिश्रा ने कंधरापुर थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद आदर्श के परिजनों ने हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए हैं जुनेदगंज के पास मेन रोड पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया ।
मौके पे पहुँचे डीएम व एसपी के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आदर्श का अंतिम संस्कार राजघाट पर हुआ। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी गोल्डी यादव के घर पर प्रशासन द्वारा पहुंचकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी लगा कर नष्ट करा दिया गया।
बुधवार की रात लगभग 9 बजे आदर्श हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपी मोनू यादव को थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर के समीप पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल आरोपित को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि