सभासद को रिहा न करने के दशा में नगर पालिका कार्य बाधित करने का साथियों का आह्वान
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय के बास देवरिया निवासी जावेद पुत्र हैदर अली निर्वाचित सभासद है, को कोतवाली पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार कर लिया। साथी सभासदों का आरोप है कि इनके वार्ड में दो लोगो में विवाद हो गयाl यह विवाद अख्तर अंसारी और रविपाल के बीच हुआl विवाद से जावेद का कोई लेना देना नही था। फिर भी पूर्व सभासद रवीपाल ने इनको फसाने के मकसद से तहरीर में जावेद का नाम दे दिया। जबकि रविपाल पहले से ही कई गंभीर मामले में वांछित है। लेकिन पुलिस द्वारा सही जांच किए बगैर जावेद को गिरफ्तार किया गया है ।
इस प्रकरण से आक्रोशित नगर पालिका देवरिया के सभासदों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और पुलिस अधीक्षक देवरिया को संबोधित पत्र में मामले को संज्ञान में लेकर सभासद जावेद को रिहा करने की मांग की हैl रिहा न करने की दशा में कहा की दिनांक 18 जुलाई 2024 से नगर पालिका की सारी व्यवस्था बाधित करने की बात कही हैl इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
नगर पालिका देवरिया के सभासद रवि प्रताप, तस्लीम मालिक, सौरभ तिवारी, माता देवी, पुष्प देवी, शिवानंद तिवारी, रमेश मल्ल, उषा देवी, बालेंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन, बंदना देवी, सत्यप्रकाश सिंह, अजय कुमार, निर्मला, बृजेश यादव, गौहर अली, इंदु देवी, प्रविंद यादव, संजय सिंह आदि सभासदों ने पत्र देकर उक्त मांग किया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया