सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को उप निरीक्षक अश्वनी कुमार प्रधान सलेमपुर अपने हमराहियों के साथ, नदावर पुल पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे की, चेकिंग के दौरान समय लगभग 04:50 बजे मझौलीराज के तरफ से एक इनोवा चार पहिया वाहन सं0 UP-50-AH-2099 आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोका , और देखा कि गाड़ी मे कुल पांच व्यक्ति सवार हैं। पुलिस द्वारा गाड़ी की चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी तभी ड्राईवर के सीट के पीछे बैठा व्यक्ति, सबसे नजर छुपाते हुए पास मे रखे एक काले रंग के बैग को सीट के नीचे छिपाने लगा, इस दौरान पुलिस कर्मियों को संदेह होने लगा तो बैग को सघनता से चेक किया गया, तो उसमे एक अदद विशिष्ट धातु (पीले कलर)की बहुमुल्य कलाकृति की मूर्ति पायी गयी। पुलिसकर्मियों द्वारा इनोवा वाहन सहित सभी व्यक्तियों को स्थानीय थाने पर लाया गया, उक्त बरामद मूर्ति के संबंध में जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया की चोरी की गई मूर्तियों को गाजियाबाद ले जाकर बेचते हैं। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि पकड़ी गई मूर्ति की कीमत लगभग 1 करोड रुपए है। पकड़े गए अभियुक्त रमाकान्त कुशवाहा (जाति-कोईरी,उम्र लगभग 60 वर्ष ) पुत्र स्व० छठ्ठू कुशवाहा निवासी टोला अहिबरन राय थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया,आकाश यादव (जाति-अहीर,उम्र लगभग 33 वर्ष ) पुत्र बृजभान यादव निवासी- मुजफ्फरपुर, थाना- कन्धरापुर जनपद-आजमगढ़,सतीशचन्द ध्यानी (जाति-हरिजन,उम्र लगभग 32 वर्ष) पुत्र स्व0 फिरती राम निवासी राजेपुर थाना-सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर व 02 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर