
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देशों के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरी बाजार थाना के उपनिरीक्षक सभा जीत सिंह को मिली मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गौरी खुर्द के पास से आरोपी साहिल राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर, निवासी ग्राम छीतरुवा, थाना सुरौली, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा,एक जिंदा कारतूस, और बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी साहिल राजभर के खिलाफ गौरी बाजार थाने में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली गौरी बाजार पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक सभा जीत सिंह,कांस्टेबल मुमताज अंसारी, और कांस्टेबल रमेश यादव शमिल रहे।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल