December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने विकास हत्याकांड के आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)03 अक्टूबर…

तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत ग्रामसभा अमवा तिवारी पटहेरवा थाना के ग्राम रहसुसोमाली पट्टी निवासी 22 वर्षीय विकास की पीट-पीटकर हत्या करने में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना के सम्बन्ध में तुर्कपट्टी पुलिस ने मु0 अ0सं0 326/22 धारा 30234 भादवि व 3(2) 5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित घटना करने वाले नामजद अभियुक्त रामाश्रय तिवारी उर्फ फूल तिवारी पुत्र स्व0 छेदी तिवारी,रुपेश तिवारी पुत्र योगेंद्र तिवारी,ऋतिक तिवारी पुत्र स्व0 रामविलास तिवारी व योगेंद्र तिवारी पुत्र छेदी तिवारी निवासी ग्रामसभा अमवा तिवारी को सुबह 10:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 28 ग्राम सभा धुनवलिया मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि मृतक विकास पुत्र चंद्रशेखर प्रसाद का अमवा तिवारी निवासी पूजा तिवारी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।मृतक विकास के पिता चंद्रशेखर का कहना है कि बीते रविवार की रात विकास पूजा तिवारी से मिलने उसके गांव गया था जहां पूजा के परिजनों द्वारा उसकी पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी।गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों की जमा तलाशी के दौरान पुलिस को एक अदद चाकू,एक बाँस का डंडा 470 रुपये नगद बरामद हुए। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लायी तथा विधिक कार्रवाई में जुट गयी।गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के साथ उपनि0 गिरधारी यादव ,आकाश गिरी,धनन्जय राय, श्रवण कुमार, का0 विजय बहादुर सिंह, संदीप यादव,ऋषि पटेल, उमेश यादव, साधना गिरी,शालू सिंह व सृष्टि सिंह मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…