Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकार्बाइन से फायर करने वाले प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्बाइन से फायर करने वाले प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l डांस फ्लोर पर कार्बाइन से फायरिंग करने वाले ग्राम प्रधान को खोराबार पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस लाइन के वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि, सोशल मीडिया पर कार्बाइन जैसे दिखने वाले हथियार से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया थाl जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में एसओजी और खोराबार की टीम को लगाया गया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्बाइन जैसे हथियार से फायर करने वाले अभियुक्त विजय प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रताप सिंह निवासी आराजी मतोली थाना खोराबार को गिरफ्तार किया।

एसपी सिटी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ था वह 16 नवंबर 2018 को विजय प्रताप सिंह ने अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में फायरिंग किया था, इससे पहले भी विजय प्रताप अवैध पिस्टल रखने की आरोप में जेल जा चुका है। विजय प्रताप के ऊपर धारा 7/ 27 की बढ़ोतरी करते हुए जेल भेजा गया इस धारा के बढ़ोतरी हो जाने से अभियुक्त को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है, इससे पहले स्थानीय खोराबार थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 15 /2023 धारा 356 पंजीकृत किया गया थाl इससे पूर्व विजय प्रताप के खिलाफ 2016 2021 में भी विभिन्न मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर टीमें गठित कर दी गई हैं, किस किस स्थान कार्बाइन लिया गया है अभियुक्त को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिन्हें रिमांड पर लेकर अभियुक्त से कार्बाइन जैसे दिखने वाले हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। बरहाल पुलिस ने अभियुक्त के घर में शौचालय के ऊपर बोरे में छिपा कर रखे हुए कार्बाइन जैसे हथियार के साथ अभियुक्त विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव कुंवर प्रताप सिंह का पुत्र व प्रधान विजय प्रताप सिंह का गांव में एक युवक के यहां हुई पार्टी में डांस फ्लोर पर कार्बाइन से हवाई फायरिंग करने का वीडियो गुरुवार की सुबह वायरल हो गया। भोजपुरी गाने पर चल रहे वीडियो में उसके साथ पांच-छह युवक भी खड़े हैं, सात सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट मीडिया पर आरोपितों के विरुद्ध लोग कार्रवाई की मांग करने लगे।जानकारी होते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने क्राइम ब्रांच व खोराबार थाना प्रभारी को आरोपितों की तलाश में लगा दिया। सर्विलांस की मदद से विजय प्रताप सिंह को दबोच लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments