ब्रेकिंग न्यूज़ : बलिया से बड़ी खबर
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर के बीच हुए विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को पुलिस ने मुन्ना बहादुर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मुन्ना बहादुर सीने में दर्द की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक अस्पताल परिसर में जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
गौरतलब है कि शनिवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हालात पर नजर बनाए हुए है।