Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedआठ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आठ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा अनुराग सिंह उर्फ संजय पुत्र बलराम सिंह निवासी सेमरहना थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर, शोएब खान पुत्र कमाल खान निवासी ग्रा0 निपनिया थाना खोडारे जनपद गोण्डा, विसारत अली पुत्र बिरासत अली निवासी ग्राम फतेगंज पश्चिम मो० भोले नगर सराय 01 वार्ड नं0 15 जनपद बरेली, वसीम पुत्र रिहासत हुसैन निवासी वैरम नगर थाना शेरगढ जनपद बरेली, सरताज पुत्र अच्छन अली निवासी सरनिया थाना सेबीगंज जनपद बरेली, सनी रस्तोगी पुत्र शिवकुमार रस्तोगी निवासी खेडा थाना फतेहगंज पश्चिम जनपद बरेली, जतिन रस्तोगी पुत्र शिव कुमार रस्तोगी निवासी खेडा थाना फतेहगंज पस्चिमी जनपद बरेली, शिवम रस्तोगी पुत्र सुरेश रस्तोगी निवासी खेडा थाना फतेगंज पश्चिम जिला बरेली को मेसेर्स इ० स्न0 एरोमेटिक एण्ड पेट्रो कैमिकल्स लि० फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 1.19 अदद आक्सीजन सेलेन्डर 2.10 अदद गैस सलेन्डर 3. 03 अदद गैस कटर लोहा 4. 01 अदद लोहे की चादर 5. 02 लोहे के एंगल6. 01 अदद लोहे की पाईप बरामद कर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0-114/2024 धारा 457/380/411/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया तथा एक अदद थार कार न० बी0पी0 91 क्यू 0090 व एक अदद मोटर साईकिल न० यू0के0 06 बी0ए0 1420 को धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया ।
अभियुक्तगण कूटराचित कागज तैयार करके फैक्ट्री से माल चोरी कर रहे थे । जिसे नायाब तहसील द्वारा देख करके बताया यह कागज कूट रचित है । आप लोगो द्वारा कूट रचित ढंग से तैयार किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments