November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फर्जी खाता खोलकर रुपये निकालने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मदाबाद/ मऊ( राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में रविवार की दोपहर 11:00 बजे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी के अनुसार आरोपी अभिषेक राजभर पुत्र धनंजय राजभर ग्राम ताजोपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ जो फर्जी तरीके से ऑनलाइन खाता खोलकर अपने पास रखे हुए कई नंबरों को जोड़कर यूपीआई बनाकर पैसे निकालता था, इसके साथ युवक एक ही मोबाइल से कई नंबरों को जोड़कर स्कॉलरशिप एवं फर्जी लोगों के खाते खोलकर धोखाधड़ी का काम करता था, इसकी जानकारी पर पुलिस ने इस युवक के ननिहाल ग्राम अकबरपुर थाना रानीपुर से गिरफ्तार कर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय ले आई। बाद में पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि, यह युवक गरीबों का आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से ऑनलाइन करने के बाद पैसे का लेन देन एवं छात्रवृत्ति निकालता था इसके पास से एक लैपटॉप, एक स्केनर, 2 पीस मोबाइल, भारी मात्रा में आधार कार्ड एवं 1570 रुपए नगद बरामद हुए, बाद में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय भेजा। इस टीम में उपनिरीक्षक अजीत दुबे, कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, राम प्रसाद चौधरी, राहुल सिंह आदि पुलिसकर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।