
बरेली(राष्ट्र की परम्परा)l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अवैध रूप से पशुओं का वधकर अपने भौतिक व बुनियादी लाभ अर्जित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बहेड़ी जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा 28.01.2024 को समय 03.10 बजे बहेड़ी जनपद बरेली में दौरान पुलिस मुठभेड़ अवैध स्लॉटर हाउस चलाकर भैंस वंशीय पशुओं का वध करते 03 अभियुक्तगण आसिफ लंगडा उर्फ बाबूजी पुत्र अब्दुल कादिर निवास कस्बा व थाना बहेडी जनपद बरेली, समीर पुत्र मो0 शफीक निवासी वार्ड नं0 25 मोहम्मदपुर कस्बा व थाना बहेडी जनपद बरेली और अनीस पुत्र नियामतुल्ला निवासी मौ० मोहम्मदपुर कस्बा व थाना बहेडी जनपद बरेली गिरफ्तार किया गया, तथा 10 अभियुक्तरण फरार हो गये। कब्जे से 02 तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं 2.47 कुन्तल मांस व 09 जिन्दा पशु व वध करने वाले उपकरण बरामद किये गये। सभी अभियुक्तगण संयुक्त रूप से एक गिरोह बनाकर गिरोह के सदस्यों के लिये अनुचित धनलाभ के लिये अवैध रूप से गैस वंशीय पशुओं का वध मीट की बिक्री कर अनुचित धन लाभ अर्जित कर रहे थे। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बहेड़ी जनपद बरेली पर मु0अ0सं0 52/2024 धारा 147/148/149/307/429 भादवि व आर्म्स एक्ट व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधि० पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
More Stories
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज।
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट