बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सीमा सुरक्षा बल ने गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नानपारा के द्वारा गुरुवार को अभिनव कश्यप कार्यवाहक कमान्डेंट 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में निरीक्षक सामान्य सुरेन्द्र पाल एवं थाना मोतीपुर पुलिस के साथ संयुक्त गस्ती के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ 657/01 से लगभग 100 मीटर भारत की तरफ गस्ती के दौरान चार व्यक्ति द्वारा नेपाल के तरफ से 120 बोतल अंतरराष्ट्रीय नेपाली शराब एवं 89 लीटर देशी कच्ची शराब लेकर आ रहे थे जिसको गस्ती दल द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी जुगनिया थाना मोतीपुर बताया तीन अन्य साथ में थे पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई।