बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, यहां तक कि नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की ओर से विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में रविवार को पुलिस, एसएसबी, वन विभाग के साथ अन्य विभागों की टीम ने सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च किया,आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी ली और साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों से अपील की गई कि संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें,जिससे कि वक्त रहते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों से यह भी अपील की है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकिसी बरती जा रही है और अराजक तत्व तथा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उनके संबंध में किसी प्रकार की जानकारी पुलिस से साझा की जा सकती है।
इस दौरान इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, एसएसबी के सहायक कमांडेंट वासुकीनंदन पांडे मौजूद रहे। उधर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसएसबी कंपनी हेड क्वार्टर बलई गाँव में एसएसबी के पदाधिकारियों व बॉर्डर स्थित ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी तथा एसएसबी व पुलिस बल के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त किया गया, इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नानपारा/मिहीपुरवा राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दान सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम