Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकंदरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का...

सिकंदरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी समीम कुरैशी गोली लगने से घायल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस को गुरुवार तड़के बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कुख्यात गैस सिलिंडर चोर समीम कुरैशी उर्फ सोनू पुलिस की गोली से घायल हो गया।

घटना गुरुवार सुबह खरीद से नदी की ओर जाने वाले मार्ग की है, जहां थाना प्रभारी सिकंदरपुर अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक काली बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें – सिंदुरिया में सर्विस लेन निर्माण की मांग तेज, व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल भिजवाया। पूछताछ में उसकी पहचान समीम कुरैशी उर्फ सोनू (23 वर्ष), निवासी ग्राम भरतपुर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई। आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ 22/23 अगस्त और 6/7 अक्टूबर 2025 की रात को करमौता HP गैस एजेंसी से 24 गैस सिलिंडर चोरी किए थे।

पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें – जय और उजैर बच्चों में जगा रहे हैं संविधान और पर्यावरण की चेतना

इस मुठभेड़ की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और बलिया में अब अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस सफलता से सिकंदरपुर पुलिस का मनोबल बढ़ा है और क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में 7 साल बाद पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति, खुश हुए दिल्लीवासी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments