Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने...

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गयी है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन महराजगंज में विशेष ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद भर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचने, मार्ग सुरक्षा को सुचारू रखने, यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित दिशा देने, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चूक की स्थिति न केवल सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है, बल्कि प्रशासन की छवि पर भी असर डाल सकती है। इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी अनुशासन और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

ये भी पढ़ें – सीएम द्वारा 10 हजार सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

इस दौरान उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी, एस्कॉर्ट ड्यूटी को मजबूती, मार्ग का पूर्व निरीक्षण, संभावित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती और समय-समय पर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करें कि दिये गए निर्देशों का पालन जमीनी स्तर पर हो।कार्यक्रम में पुलिस लाइन, जनपद के विभिन्न थानों एवं शाखाओं से आए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – चुनाव आयोग के आदेशों से जूझ रहे शिक्षक, गड़ना प्रपत्रों में सुधार बना बड़ी चुनौती

बैठक के दौरान सभी ने आगामी कार्यक्रम को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments