July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झाड़ी में मिला नवजात शिशु पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा)
अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय के पास कुछ लोगों को झाड़ी से एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी।
स्थानीय निवासी प्रेम कुमार ने तत्परता दिखाते हुए झाड़ी से नवजात शिशु को बाहर निकाला, जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। स्थानीय लोगों ने नवजात शिशु के मिलने की सुचना खण्डासा पुलिस को दी। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नवजात शिशु को खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सा टीम ने तत्परता से शिशु का प्राथमिक उपचार किया गया।
डॉ. आनन्द सिन्हा ने बताया कि एक नवजात शिशु को सुबह में खण्डासा पुलिस द्वारा लाया गया था, शिशु का प्राथमिक उपचार किया गया, फ़िरहाल नवजात शिशु काफी हिस्ट-पुष्ट था जिसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया हैं।