Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

बदायूॅ(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण मे सोमवार 26-2-2024 को जनपद के समस्त थानों द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें थानों के समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज आदि क्रियाकलापों के सम्बन्ध में, मॉक ड्रिल का आभ्यास किया गया तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों को खदेड़ने से लेकर घायलों को अस्पताल ले जानें और बलवाइयों की गिरफ्तारी करके, पुलिस जवानों ने क्षमता का प्रदर्शन किया। मय फोर्स के साथ भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध जानकारी साझा करते हुए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। टियर स्मोक सेल व नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन हालातों में किस प्रकार प्रयोग करने की जानकारी दी गई, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments