Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की

अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बैरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी ने थाना बैरिया पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को कमलेश राम पुत्र श्रीराम राम निवासी जमालपुर, थाना बैरिया, जनपद बलिया बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में थाना बैरिया पर मुकदमा अपराध संख्या 294/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में 19 अगस्त 2025 को मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रदीप पासवान मय हमराह पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त कमलेश राम (उम्र लगभग 19 वर्ष) को जमालपुर तिराहे के पास से पुलिस हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि अपहृता को पुलिस ने पूर्व में ही सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद उसे माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments