November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीओके भारत का है और रहेगा, उसे लेकर रहेंगे: अमित शाह

पांच चरण के चुनाव में कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ, चुनाव राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच: अमित शाह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में गुरुवार को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ई. प्रवीण निषाद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोलाl उन्होंने कहा कि पांच चरण के चुनाव में कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ गया है। यह चुनाव राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच है। चुनाव बाद राहुल और अखिलेश विदेश चले जाएंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि पीओके हमारा था, हमारा है और जल्द लेकर रहेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभा के पांच चरण के चुनाव हो गए हैं। पांच चरण में ही मोदी जी 310 पार हो गए हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार राहुल बाबा 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। तो समाजवादी पार्टी चार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। 4 जून के परिणाम के बाद राहुल बाबा और अखिलेश बाबू 6 जून को विदेश यात्रा पर चले जाएंगे।
उन्होंने कहा यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों और राम मंदिर बनवाने वालों के बीच है। सपा- कांग्रेस ने 70 साल तक मंदिर निर्माण को लटका, अटका और भटका कर रखा था। मोदी जी की दूसरी बार सरकार बनी तो पांच वर्ष के भीतर केस जीता, शिलान्यास किया और भव्य मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। उन्होंने कहा सपा के जमाने में बड़े-बड़े गुंडों का राज था। लूटपाट, फिरौती, अपहरण, दंगे होते थे। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, जिसके बाद सारे गुंडों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम किया गया। कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में सेंधमारी कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। लेकिन जब तक मोदी जी हैं ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं। गृहमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले एक ओर परिवारवादी कुनबा है। जिनका उद्देश्य अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना है। शरद पवार बेटी को, लालू यादव बेटे को, ममता दीदी भतीजे को, स्टालिन और उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वही सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। ये परिवारवादी आपका विकास नहीं करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी का परिवार आप 130 करोड़ भारतवासी हैं। वे उनके लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जहां भी गया। हर जगह मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। इसका कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता-बहनों को विधानसभा और लोकसभा में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को 11वें से तीसरे नंबर पर लाने और देश को सुरक्षित करने का काम किया। इस बार सरकार बनी तो भारत दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था होगा ।
गृहमंत्री श्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिया आकर बम धमाके करते थे। कोई कुछ नहीं करता था। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। पुरी और पुलवामा में हमला होने पर 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया। घर में घुसकर दुश्मन का सफाया किया। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाक के पास एटम बम है। पीओके न मांगों। हम डरते नहीं हैं। पीओके भारत का है और रहेगा। उसे प्राप्त करके रहेंगे। मणिशंकर अय्यर हमें डराते हैं। प्रधानमंत्री के रहते डरने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक श्रीराम चौहान, प्रत्याशी ई प्रवीण निषाद, मंत्री डॉ. संजय निषाद, प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, अष्टभुजा शुक्ल, विधायकगण गणेश चौहान, अनिल त्रिपाठी व अंकुर राज तिवारी, जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, एमएलसी संतोष सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, जय चौबे, ई. सुधांशु सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहेl