Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम हुए सम्मानित

कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम हुए सम्मानित

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)14 जून..

भवं भवानी साहित्यिक परिषद गोसाईं पट्टी तमकुहीराज की ओर से सिहुला ब्रह्म स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं कवि ओमप्रकाश द्विवेदी को सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष किशोर कुशवाहा एवं संचालक कवि रमापति रसिया ने श्री द्विवेदी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना के पूर्व प्रवक्ता,वरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम को उनके उत्कृष्ट रचना के लिए अभ्युदय साहित्यिक संस्थान भोपाल की ओर से आगरा के होटल ग्रेंड में सम्मानित किया था।श्री द्विवेदी के आगरा में सम्मानित होने पर कुशीनगर के कवि,लेखक एवं शिक्षकों में हर्ष की लहर है। इसी क्रम में श्री द्विवेदी को तमकुहीराज के गोसाईपट्टी में सम्मानित किया गया। कवियों ने उनके सम्मान में कविताएं सुनायीं कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।जितेन्द्र पांडेय जौहर,नंदलाल गुप्त विद्रोही,आर के भट्ट बांवरा,रामपति रसिया,रामसागर सिंह पावापुरी,श्रीकिशुन सिंह चुलबुल,हरेन्द्र पांडेय,दीपनायण दर्पण,दीपराज गुप्त दीपक,शंभू राय,भुआल प्रसाद,कांति पति,मुनेश्वर यादव,हरिमोहन प्रसाद,नंदकेश्वर पटेल,रामाधार शुक्ल,मनजीत कुशवाहा,पीएन पांडेय,अंजनी सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments