Tuesday, October 28, 2025
HomeBusinessPNB को तीसरी तिमाही में 1,500 करोड़ की ट्रेजरी आय की उम्मीद

PNB को तीसरी तिमाही में 1,500 करोड़ की ट्रेजरी आय की उम्मीद

टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में एक लाख से अधिक कारों की आपूर्ति की

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में करीब ₹1,500 करोड़ की ट्रेजरी आय की उम्मीद है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अशोक चंद्रा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में बैंक ने कुल ₹1,800 करोड़ की ट्रेजरी आय दर्ज की थी। बैंक को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में भी यह रफ्तार बनी रहेगी और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें – पुलिस को बड़ी सफलता: ₹50,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

वहीं, टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड ने नवरात्रि से दिवाली तक केवल 30 दिनों में एक लाख से अधिक यात्री वाहनों की आपूर्ति कर नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के एमडी एवं सीईओ शैलेश चंद्रा ने बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 33% अधिक है। त्योहारों के दौरान एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें – कैसे पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस? पीलीभीत हादसे में युवती की मौत, 20 घायल — जानिए पूरी कहानी!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments