
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। परियोजना अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ डा० नितीश सिंह ने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ- नई दिल्ली जो कि भारत की सहकारिता क्षेत्र की शीर्ष संस्था है। 17वाँ अखिल भारतीय सहकारी महासम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 01-02 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना सम्बोधन करेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 5 करोड़ लोगों को जोड़ा जाना है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना, देवरिया के द्वारा इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक सभागार देवरिया (कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार सिंह, मो० नं० 8355006600), ब्लाक सभागार गौरी बाजार देवरिया(कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार यादव, मो० नं० 9412555040), इशारा इण्टरमीडिएट कालेज, मलघोट विरैचा, पथरदेवा, देवरिया (कार्यक्रम प्रभारी डा० नितिश सिंह, मो० नं० 9792886633) स्थानों पर की जाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में देवरिया के सदर सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे एवं नगर पालिका अध्यक्षा अलका सिंह समेत सैकड़ों सहकारी कर्मी एवं किसान उपस्थित रहेगें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम