Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीएम ने किया किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत

पीएम ने किया किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत

सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा सलेमपुर द्वारा सोहनाग मोड़ स्थित गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को राजस्थान के सीकर से वर्चुअल किसान सम्मान निधि की 14 वी क़िस्त किसानों के खाते में भेजा गया। यहां उन्होंने पीएम किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत भी की। उन्होंने बताया की कैसे केंद्र सरकार किसानों के खर्च कम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने किसानों को समृद्धि केंद्र में टहलने की सलाह दी ताकि उन्हें पता चलता रहे कि क्या नई चीज आई है। इसके बाद उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। सलेमपुर कार्यक्रम में अमरेश सिंह बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हित मे कार्य कर रहे है।
जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आज 14वी क़िस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी के खाते में भेजा। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका विकास कर रही है।आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी को किसान सम्मान निधि के अलावा,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओ का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। इस दौरान कन्हैया लाल जायसवाल,त्रिपुणायक विश्वकर्मा,रविन्द्र श्रीवास्तव,विनय पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,राकेश राजभर,जयप्रकाश शाह,प्रमोद गुप्ता,अशोक तिवारी,आशुतोष तिवारी,दीपक श्रीवास्तव,अनिल ठाकुर,मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments