Wednesday, October 15, 2025
Homeबिहार प्रदेशPM मोदी का नारा: "एकजुट NDA-एकजुट बिहार", बोले- फिर बनेगी सुशासन की...

PM मोदी का नारा: “एकजुट NDA-एकजुट बिहार”, बोले- फिर बनेगी सुशासन की सरकार, हर बूथ को बनाएं सबसे मजबूत

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए “एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार – फिर बनेगी सुशासन की सरकार” का नया नारा दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र और नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुँचाएं और “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” अभियान को सफल बनाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र का महा-उत्सव शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा, “हर बूथ मजबूत होगा, तो पार्टी की जीत निश्चित होगी। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे ही हर बूथ से जीत की नींव बनती है।”

यह भी पढ़ें – उल्लास व आस्था के साथ मनाएं त्यौहार, कर ले सारी तैयारी संबंधित विभाग: जिला अधिकारी

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में “डबल दिवाली” आने वाली है — 20 अक्टूबर को दीपावली और 14 नवंबर को एनडीए की विजय दिवाली। पीएम ने बताया कि बिहार की एनडीए सरकार की महिला रोजगार योजना से 1 करोड़ 20 लाख बहनों को लाभ मिला है, जिनके खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं।

मोदी ने कहा कि आज बिहार में सुशासन का माहौल है, जिससे युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि एक समय बिहार नक्सलवाद से प्रभावित था, लेकिन अब शांति और विकास का दौर है।

पीएम मोदी ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए थे, जबकि उनकी सरकार ने 2014 से 2024 तक 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और चुनाव जीतने की कुंजी बूथ स्तर पर मेहनत में है।

यह भी पढ़ें – आगामी त्योहारों को देखते हुए एसडीएम-सीओ ने आतिशबाजी गोदामों की संयुक्त जांच की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments