मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और प्राथमिकता देने की अपील दोहराई। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही 2047 तक विकसित भारत बनाने का मार्ग है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि त्योहारों के समय विशेष रूप से ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को याद रखें और हर खरीदारी में Made in India उत्पादों को प्राथमिकता दें।
वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब भी 140 करोड़ भारतीय कोई सामान खरीदें, तो वह भारत में बना हुआ होना चाहिए। हर उत्पाद के पीछे किसी भारतीय का परिश्रम होना चाहिए।” उन्होंने युवाओं और महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्टार्टअप्स और उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा दें और ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स तैयार करें जो भारत की वैश्विक पहचान बनें।
विकसित भारत 2047 का लक्ष्य
मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत अभियान अहम भूमिका निभाएंगे। जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण व कुटीर उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। सभा में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान का उत्साहपूर्वक समर्थन किया और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा।