पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर “पीएम-किसान उत्सव दिवस” मनाया गया - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर “पीएम-किसान उत्सव दिवस” मनाया गया

आगरा (राष्ट्र की परम्परा ) कृषि विज्ञान केंद्र, बिचपुरी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “पीएम-किसान उत्सव दिवस” के रूप में देखा और सुना गया। इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधि, कृषि अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, संयुक्त निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार, पीडी डीआरडीए रेनू कुमारी एवं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर देश के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये की सम्मान राशि हस्तांतरित की। आगरा जनपद में 3,12,081 किसानों को 62.42 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त के रूप में प्राप्त हुए। इस दौरान 10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड और सांवा की मिनी किट वितरित की गई।

डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसके लिए हर गांव, किसान और महिला का सशक्तिकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा भी बढ़ाई गई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालय और पंचायतों में भी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के देवेंद्र रावत, हरिओम रावत, संतोष सिकरवार, तपेश जैन, गौरव सोलंकी, नरेश शर्मा, सुनील राजपूत समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।