
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का वितरण कार्यक्रम बुधवार को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि योजना के तहत वर्ष में कुल राशि 6 हजार रुपए तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का वितरण का कार्यक्रम पीएम द्वारा महाराष्ट्र से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सुबास प्रसाद, ज्ञानेश्वर सिंह, जितेंद्र भारत, अमित त्रिपाठी, अचीतानन्द, मनु शुक्ल,महेश मिश्र,अरबिंद जयसवाल, राजेश सिंह,कमलेश,रामप्रवेश यादव,रिंकू राज,जपनारापण वर्मा अकमी देवी,रतन कुमार यादव,शालू सिहं,लक्ष्मीना देवी,اमीना देवी,सरोज देवी,सीमा देवी,रीता देवी,,रम्भादेवी,धाना,तुफानी आदि लोग मौजूद रहें।
