देश के लाखों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार हर साल इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में देती है। हर किस्त के तहत 2,000 रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं।
अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। हाल ही में 21वीं किस्त के पैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित 27 लाख किसानों के खाते में भेजे गए हैं। बाकी किसानों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के अंत तक 21वीं किस्त जारी होने की संभावना कम है। माना जा रहा है कि अगले नवंबर महीने में यह किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: खत्म होगा इंतजार? जानें कब आएगी प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त
किसानों को सलाह दी जा रही है कि जिन्होंने योजना में ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन नहीं कराया है, वे इसे जल्द पूरा कर लें। इसके बिना अगले किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही, जिन्होंने गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी इसे सही करना जरूरी है। ध्यान दें कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू हुई थी और आज यह पूरे देश में काफी लोकप्रिय योजना बन चुकी है।
