
कैंप में मिली 3689 शिकायतों में से 2105 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद के 127 ग्राम पंचायतों में आज पीएम किसान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 3689 शिकायत प्राप्त हुई है, 2105 शिकायत मौके पर निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया है कि 25 मई को जनपद के 123 ग्राम पंचायतों में पीएम किसान कैंप का आयोजन होगा।
जनपद 123 ग्राम पंचायतों में 25 मई को आयोजित होने वाले कैंप के पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत राउतपार, जिगनी, मठील उपाध्याय, रोपन छपरा, पटना, हाटा, ब्लाक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिला दुधैला, रामनगर , भटौली बुजुर्ग , बेल कुण्डा, भदेना, भठिया भाफी, बढ़ई पुरवा , गौरी बुजुर्ग, जोगम चोरिया, टेगरगढी, चरियाव घास, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकपुरा, कोन्हवलिया भरतराय, हरपुर निजाम, बेलही, परासरवाड, कोहलिया, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाही पार उर्फ रतनपुरा कठिनहिया, परसिया भण्डारी,भटजमुआव, रानी घाट, असना, मुकन्दपुर, ब्लाक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबौली, जगल बलवा, शाहजहा पुर, बसन्तपुर, मडपा, मुण्डेराचन्द्र, रामपुर हिरामन, ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनरही, मल्हना, धनघड़ा, रामपुर बछउर, जमुई, गोपालपुर, अनुआपार, धनौती राय, चकबन्दी उर्फ बिगही, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा, परसावरवा, चान्दपुर, नोनिया छापर, पकड़ी बुजुर्ग, माधवपुर, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर, मेहहरंगपुर, घुडिकुण्ड कला, भछैला, महुअवा खुर्द, सकतुई, ब्लॉक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवधारिया, करमटार गंगा, गोलउथा, भेडापाकड कला, तेनुआ चौबे, परसिया अजमेर, खुदिया पाठक, बहादुरपुर, महुई श्रीकान्त, नगवा, सोनवरसा, ब्लाक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत चन्दौली, रायवारी, धर्मखोर बाबू, मिश्रौली दिक्षित, मठदनौर, देवघाट, पिपरा शुक्ल, बनकटा शिव , परसौनी, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भटौली, बकुची, पिपराबेनी, अडिला, पिपरापाठक, बलिया उत्तर, ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़का गाव, विरमा पत्ती, बेल्थरा, रधुनाथपुर, बहोरा, रुचापार, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत बकुल, पकड़ी नरहिया, किशोरी छापर, गढी उर्फ कानूनगो, पिपरा बाबू पट्टी, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरुई अमवा, कोईल गडहा, रामपुर लाला, बेलडारिपा, बैतालपुर, परसा जंगल, मुकुन्दपुर, लखनचन्द्र, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल अराजी अमौनी , पचरुखा , पलिया, भठिया तिवारी, खोपा, पोहरिया, भिरवा, नगवा घास, जगल लाल पुर, केवटलिया, ब्लाक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत नदुआ, दुबौली, नेतवार, विशुनपुर, हरनही, खिरिया, धौला पडित, विशुनपुर देवार, मोहाब में पीएम किसान कैम्प 25 मई को आयोजित किया जाएगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस