December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पी एल वी रामवीर शर्मा ने पीड़िता को दी विधिक सहयता

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
दातागंज बदायूं ग्राम बसेला पोस्ट पुरानी थाना दातागंज जनपद बदायूं के दो पक्षों के बच्चो बच्चो में गोबर को लेकर झगड़ा हुआ और बाद में बच्चो के माता पिता में झगड़ा हुआ, झगड़ा ने विकराल रूप ले लिया एक दूसरे के जान के दुश्मन हो गए जिसका मामला थाना कोतवाली दातागंज में आया। वहा पर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ पी एल वी रामवीर शर्मा से बात हुई उनका एप्लीकेशन लिख कर दोनो पक्षों की समस्याओं को सुना और लक्ष्मी पत्नी श्रीराम को दूसरे पक्ष हरपाल ने गाली गलौज की और लाठी डंडों से लक्ष्मी पत्नी श्रीराम के सिर में डंडा लगने से चोट लगी और श्री राम की पुत्री शिमरान जिसकी आयु 17वर्ष है जिसका सिर में डंडा लगने से गहरी चोट लगने के कारण, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दातागंज में मेडिकल परीक्षण कराया और पीड़िता के ड्रेसिंग पट्टी कराई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पीड़िता को न्याय दिलाया और किसी से भविष्य में झगड़ा न करने को लेकर बताया । और अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला विधि सेवा प्राधिकरण बदायूँ संपर्क करे।