Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मी पट्टी खेल मैदान के बगल में मंगलवार को कोच जयकुमार राय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने धरा को हरा भरा करने उतरा जो एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।एवं पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।एवं अपने आस पास सभी एक पेड़ अवश्य लगाए।
इस दौरान कोंच जय कुमार राव ने कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम जब तक जन आंदोलन का रूप नहीं लेगा,तब तक हमारे पर्यावरण पर संकट के बादल मडराते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि हम पौधे लगाएंगे तो इससे स्वयं के साथ लोगों की रक्षा कर सकेंगे।इस दौरान सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए।एवं जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह द्वारा फलदार व छायादार सैकड़ो पौधे खिलाड़ियों को वितरित किया।
इस मौके पर जीतेन्द्र प्रताप सिंह,राजेन्द्र सिंह, भारतीय टीम की पूर्व कैप्टन हिना खातून, फुटबाल कोच जय कुमार राव,आयशा फरिदा, सहीत फुटबाल टीम, कबड्डी टीम,आर्मी हेतु सभी खिलाड़ियों ने एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया कि हम सभी लोग एक एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments