गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय सेना में शहीद सूबेदार मेजर कलेक्टर प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि गोरखपुर में श्रद्धा, सम्मान और मानव सेवा के संकल्प के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके द्वितीय पुत्र सत्यजीत कुमार (सौरभ शर्मा) अपनी पत्नी नीतू शर्मा, बच्चे अन्वी शर्मा व प्रांशी, भाभी रंजना शर्मा, भतीजी यशिका शर्मा, अध्या शर्मा एवं आराध्य शर्मा सहित अन्य परिजन अनाथ आश्रम पहुंचे और वहां रह रहे बच्चों की सेवा की।
कार्यक्रम के दौरान अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों को भोजन सामग्री, खाने-पीने का सामान वितरित किया गया तथा ठंड को देखते हुए कंबलों का वितरण भी किया गया। शहीद के परिजनों ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनका हालचाल जाना और स्नेह व आत्मीयता प्रदान की। इस दौरान शहीद सूबेदार मेजर कलेक्टर प्रसाद शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बताया गया कि शहीद सूबेदार मेजर कलेक्टर प्रसाद शर्मा वर्ष 2008 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में देश सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। भारतीय सेना में रहते हुए उन्होंने अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का परिचय दिया। उनका बलिदान आज भी समाज और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
परिवारजनों ने बताया कि बीते 18 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि इसी प्रकार जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मनाई जाती है। परिवार का मानना है कि शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि समाज के कमजोर, गरीब और असहाय वर्ग की सहायता करने में ही निहित है। इसी सोच के साथ हर वर्ष अनाथ बच्चों, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहायता सामग्री वितरित की जाती है।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को देशसेवा के साथ-साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। शहीद सूबेदार मेजर कलेक्टर प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर किया गया यह सेवा कार्य उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में याद किया गया।
