Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क पर सुरक्षा का संकल्प: महराजगंज में यातायात जागरूकता का विशेष अभियान,...

सड़क पर सुरक्षा का संकल्प: महराजगंज में यातायात जागरूकता का विशेष अभियान, ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम ने महराजगंज कस्बा क्षेत्र में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न ले जाने तथा ट्रैफिक सिग्नलों के पालन के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने बताया कि नियमों का पालन केवल कानूनी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस, आरटीओ एवं एई पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने सिंदुरिया–ठूठीबारी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलियों, डायवर्जन प्वाइंटों एवं सड़क निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने निर्देश दिए कि सभी जोखिम वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप, साइनेज बोर्ड, कैट आई, खंभों व पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि रात्रि में दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके।

ये भी पढ़ें – सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, अवैध कब्जा हटाने व वरासत में लापरवाही पर सख्त रुख

इसके अलावा निचलौल कस्बे और सबया ढाले के पास चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए सिसवा चीनी मिल परिसर में जीएम की उपस्थिति में गन्ना लेकर आने वाले चालकों और किसानों को भी जागरूक किया गया। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि सभी भारी वाहन चालक अपने वाहनों के पीछे लाल कपड़े पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर ही सड़क पर चलें, जिससे दूर से वाहन की पहचान हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि जनपद महराजगंज को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें – बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मिशन शक्ति 5.0 विशेष कार्यक्रम का आयोजन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments