
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पहली प्राथमिकता: अनिल कुमार सिंह
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नव अगंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह ने कैसरगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया पुलिस क्षेत्रअधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकता फरियादियों की फरियाद गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समय के अन्दर तत्काल प्रभाव से किया जाए तथा कोई भी फरियादी हमारे चारों थानों के अन्दर किसी भी थाने में जाएं वहा तत्काल प्रभाव से फरियाद सुनी जायेगी फरियादी की कोई समस्या हो तो वह हमारे सी यू जी नंबर पर तत्काल संपर्क स्थापित करें सभी को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता एवं दबंगई गुंडागर्दी करने वालों को कताई बक्सा नहीं जाएगा लोग ईमानदारी के साथ काम करें अमन चैन भाई चारा को मेंटेन रखें माहौल बिगड़ना वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की उसके लिए सलाखें तैयार है किसी भी सूरत में कानून के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं आम जनमानस की शिकायत के लिए हम 24 घंटा जनता की सेवा में हाजिर है हमारा सीयूजी नंबर हमेशा चालू रहता है किसी भी फरियादी को कोई भी समस्या हो तत्काल हमारे नंबर पर संपर्क स्थापित करें उसकी पूरी मदद की जाएगी साथ ही साथ हमारे पुलिस के सुरक्षाकर्मी 112 नंबर 1090 पर भी संपर्क स्थापित करके पुलिस की पूरी मदद ले।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की