
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार के साथ खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 88 विजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसका सभी ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित खेल विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि भारत के ‘हॉकी जादूगर’ कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने खेल कौशल से न सिर्फ देश को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।