Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर, स्थित शनीचरी ग्राउंड में एथिलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती विधा में महिला एवं पुरुष वर्ग सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी में भेलया की टीम ने पकडी को पांच अंक से पराजित किया। गोलाक्षेपण के बालक के सीनियर वर्ग में अजित कुमार, जूनियर वर्ग में अभिषेक यादव व बालिका के सीनियर वर्ग में नंदिनी गुप्ता तथा जूनियर वर्ग में अमृता प्रथम रहे। दौड़ प्रतियोगिताओं के
1500 मीटर बालक सीनियर वर्ग में किन्टू कुमार प्रथम, 800 मीटर बालक जूनियर वर्ग में कृष्णा यादव प्रथम, बालिका के जूनियर वर्ग में शाहजहां खातून प्रथम, सीनियर वर्ग में प्रीति पासवान प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालक सीनियर वर्ग में इरफान राजा प्रथम, बालिका के सीनियर वर्ग में अलखननंदिनी प्रथम, 200 मीटर बालक सीनियर वर्ग में आशुतोष दुबे प्रथम, बालिका में अलखनंदिनी प्रथम व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक सीनियर वर्ग में इरफान राजा प्रथम, बालिका सीनियर वर्ग में नेहा चौहान व जूनियर वर्ग में अमृता प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख विजय राय ने व विशिष्ट अतिथि व्यवसाई शंभू राय ने पुरस्कार वितरण किया। बीओ विवेक गोंड, ब्लाक कमांडर रामानंद कुशवाहा, अरविंद उर्फ भीम भारती, अग्निवीर प्रमोद यादव, अंजलि कुशवाहा, नीतू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments