Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभगवानपुर व माधोपुर के बीच अभ्यास मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

भगवानपुर व माधोपुर के बीच अभ्यास मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)24 अगस्त…

बुधवार को दुदही ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर आयोजित अभ्यास मैच में आगामी अक्टूबर, नवम्बर में आयोजित होने वाले बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बाल खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए इन्हे प्रशिक्षित किया जाएगा।
बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा एवं बीईओ अजय कुमार तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे चयन ट्रायल/ प्रशिक्षण कार्यक्रम में
जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र के पर्यवेक्षण व ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव की मौजूदगी में अभ्यास मैच में उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर एवं माधोपुर के बच्चों ने भाग लिया।

बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु अभ्यास मैच में हुआ चयन

भगवानपुर की छात्राओं ने खो खों में अपने कुशल प्रशिक्षक नन्हें प्रसाद के द्वारा सिखाये गुणों को प्रदर्शित करते हुए माधोपुर की छात्राओं को 9-7 के कड़े मुकाबले में हरा दिया। बालक वर्ग में माधोपुर के छात्रों ने भगवानपुर को 8-13 के अन्तर सें पराजित किया | उक्त चयन/अभ्यास मैच का शुभारम्भ नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक परिचय प्राप्त करके किया। अन्त में विगत वर्ष की मण्डल चैम्पियन सरिता निषाद भगवानपुर और माधोपुर की बालिकाओ के बीच 600 मी0 का दौड़ कराया गया। जिसमें प्रथम सरिता, द्वितीय नसीमा भगवानपुर व तृतीय स्थान पर वंदना पाल माधोपुर रही।

खोखो, दौड़, कबड्डी, लांग जंप, हाई जंप आदि खेलों के लिए चयनित हुए छात्र

ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव ने बालिकाओं को प्रोत्साहन के रूप में 500, 300, 200, 100 प्रदान किया। प्राथमिक वर्ग व उच्च प्राथमिक वर्ग में अलग अलग दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खोखो, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों के लिए चयन ट्रायल में सफल छात्रों को सूचीबद्ध किया। छात्रों को खेल के प्रति रुचि बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों के जरुरी है। शिक्षक पढाई के साथ छात्रों के खेल कौशल को निखार उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करें। इस दौरान प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार शर्मा, विमलेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापकगण अरविन्द दुबे,अलका ओझा,कंचन कुमारी, नन्हे प्रसाद, सरिता, नसीमा, शबनम, रिंकी , सव्या, सोनम, पूनम, जोहरा, राकेश, पीयूष, मंजेश आदि छात्र मौजूद रहे।‌

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments