देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह 5 से 8 बजे तक जनपद में “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चेकिंग की। अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस व आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर विश्वास व सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना, छोटे-मोटे विवादों का सामुदायिक स्तर पर समाधान करना तथा मित्र पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा देना रहा। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गई, चोरी की गाड़ियों की पड़ताल की गई, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने जैसी गतिविधियों पर कार्रवाई की गई। साथ ही महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी करने वालों तथा अवैध असलहा एवं मादक पदार्थ रखने वालों पर विशेष निगरानी रखी गई। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। थानावार चेकिंग परिणाम:
अभियान के अंतर्गत जनपद के 27 स्थानों पर कुल 574 व्यक्तियों व 346 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले 05 वाहनों का ई-चालान भी किया गया। थाना कोतवाली क्षेत्र में 65 व्यक्तियों व 50 वाहनों, रामपुर कारखाना में 36 व्यक्तियों व 23 वाहनों,
तरकुलवा में 25 व्यक्तियों व 12 वाहनों, बघौचघाट में 20 व्यक्तियों व 08 वाहनों, महुआडीह में 20 व्यक्तियों व 14 वाहनों, रुद्रपुर में 16 व्यक्तियों व 07 वाहनों, गौरीबाजार में 26 व्यक्तियों व 18 वाहनों, मदनपुर में 25 व्यक्तियों व 17 वाहनों, एकौना में 19 व्यक्तियों व 13 वाहनों, सलेमपुर में 25 व्यक्तियों व 16 वाहनों, लार में 19 व्यक्तियों व 09 वाहनों, खुखुन्दू में 25 व्यक्तियों व 15 वाहनों, बरियारपुर में 35 व्यक्तियों व 20 वाहनों, भाटपाररानी में 24 व्यक्तियों व 17 वाहनों, भटनी में 21 व्यक्तियों व 13 वाहनों, बनकटा में 22 व्यक्तियों व 10 वाहनों, खामपार में 20 व्यक्तियों व 12 वाहनों, श्रीरामपुर में 32 व्यक्तियों व 15 वाहनों, बरहज में 18 व्यक्तियों व 13 वाहनों, मईल में 35 व्यक्तियों व 15 वाहनों, भलुअनी में 24 व्यक्तियों व 15 वाहनों तथा सुरौली में 22 व्यक्तियों व 14 वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अभियानों को निरंतर चलाया जाएगा ताकि जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो।
प्रतीकात्मक पौड़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक दिल…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह 5…
हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया…
आरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार पुलिस ने शनिवार को भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया।…
गोंडा।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी…