
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभादेवी ग्रुप द्वारा संचालित प्रभादेवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय, हरपुर-बुदहट परिसर में संस्थान द्वारा अपने डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम दुबे ने अजय कुमार दुबे के साथ आम का पौधा लगाया।
पौधरोपण के दौरान डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा गया कि पौधरोपण करके हम न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेते हैं, बल्कि डायरेक्टर साहब के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरित भविष्य की दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं। इस दौरान सभी ने श्री चतुर्वेदी के ने डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन की सराहना किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर प्रभादेवी ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. वीएस पाण्डेय, नवनीत मिश्र, तृप्ति त्रिपाठी, मनोज राय, संदीप पाण्डेय, निहाल विश्वकर्मा, ध्रुव मौर्य, अयोध्या दुबे, सुग्रीव यादव सहित छात्र छात्राओं ने विभिन्न किस्म के पौधों को लगाया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम