Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़पौधरोपण महत्वपूर्ण है, देखभाल कर तैयार करना हम लोगों की जिम्मेदारी-मोती यादव

पौधरोपण महत्वपूर्ण है, देखभाल कर तैयार करना हम लोगों की जिम्मेदारी-मोती यादव

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जमीन बारी गांव सभा में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया।
“गांव शहर में अलख जगायें, आओ मिलकर पेड़ लगायें ‘वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जमीन बारी ग्राम प्रधान मोती यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने की अपील की गई। जमीन बारी ग्रामसभा में कुल 200 पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पेड़ जैसे शीशम, नीम, अर्जुन,सफेदा,आंवला,ढीठोर, सागौन,आदि शामिल हैं।
ग्राम प्रधान मोती यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। सरकार के इस स्वर्णिम अभियान को धरातल पर लाना है। पौधरोपण करना तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही पौधों की देखभाल कर तैयार करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी लोगों को पौधरोपण करने के लिए आगे आना चाहिए। पौधे लगाकर पौधों की देखभाल करनी चाहिए। ग्राम प्रधान ने अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। कहा कि पौधे तैयार होकर पर्यावरण संरक्षण करेंगे। इस दौरान पौधरोपण अभियान में जमीन बारी सेक्रेटरी छविनाथ यादव, द्वारा ग्राम प्रधान मोती यादव,ग्राम पंचायत सदस्य बाबूराम यादव,संजय यादव,दिनेश यादव,वंशराज यादव,दयाराम यादव आदि सहित दर्जनों लोगों को शपथ दिलाई गई कि पेड़ो को लगायेगे और इनकी सुरक्षा और देखभाल करेंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments